मौसम अलर्ट : राज्य के 26 जिलों में ठनके का अलर्ट, कहीं आपका शहर भी तो नही।>> Samastipur City

 पटना। राज्य के कई जिलों में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश की स्थिति देखी गई। विशेषकर उत्तर बिहार के जिलों में कई जगहों पर अति बारिश की सूचना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने पटना सहित राज्य के 26 जिलों में अगले 24 घंटों में उनके का अलर्ट जारी किया है। झारखंड की ओर चक्रवाती परिसंचरण की स्थिति बनी हुई है और जमशेदपुर से होकर ट्रफ लाइन गुजर रही है।





मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विवेक सिन्हा ने बताया कि इन इलाकों में आंशिक बारिश हो सकती है। पिछले 24 घंटों में मुजफ्फरपुर के मीनापुर में 100 मिमी, मुरलीगंज, सिसवन में 40 मिमी, ठाकुरगंज एवं लखीसराय में 30 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा वीरपुर और फारबिसगंज में 24.8 मिमी, सुपौल में 24.3 मिमी, में खगड़िया में 24 मिमी, देव में 18.6 मिमी, रफीगंज में 16.8 मिमी, नरपतगंज में 16.2 मिमी बारिश हुई।


इन जिलों के लिए चेतावनी किशनगंज, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, नवादा, जहानाबाद, भागलपुर, खगड़िया, मुंगेर और जमुई


Previous Post Next Post