समस्तीपुर।
जिले में सोमवार को आज पृथ्वी दिवस मनाया जाएगा। मौके पर जिले के सभी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक सरकारी और निजी स्कूलों के बच्चे प्रार्थना सभा मे 11 सूत्री संकल्प पत्र पढ़ेंगे। उसके बाद स्कूल प्रधान सभी को पर्यावरण संरक्षण से संबंधित संकल्प दिलवाएंगे। डीईओ मदन राय सभी स्कूलों के प्रधान को संकल्प पत्र पहले ही भेज चुके हैं। समस्तीपर के वन प्रमंडल अधिकारी ने नौ अगस्त को पृथ्वी दिवस सभी स्कूलों में मनाने और 11 सूत्री संकल्प दिलाने से संबंधित पत्र डीईओ को भेजा था। डीईओ ने सभी स्कूलों को उक्त पत्र भेजा है।
यह संकल्प लेंगे स्कूली बच्चे हर साल कम से कम एक पौधा लगाएंगे तथा उसकी सुरक्षा करेंगे। अपने आसपास के तालाब, नदी, पोखर व अन्य जल स्त्रोतों को प्रदूषित नहीं करेंगे। इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करेंगे। जरूरत से अधिक जल का उपयोग नहीं करेंगे व उपयोग के बाद नल को बंद कर देंगे। अपने घर, आसपास जल संचय के लिए परिवार के सदस्यों व अन्य को प्रेरित करेंगे। बिजली का उपयोग जरूरत के अनुसार ही करेंगे तथा घर से बाहर जाने के बाद बिजली के बल्व, पंखे आदि के स्विच को बंद कर देंगे। कूड़े को कूड़ेदान में ही डालेंगे। प्लास्टिक की जगह कागज व कपड़े की थैली का उपयोग करेंगे आदि संकल्प।