देश : अब 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' मनेगा।>> Samastipur City

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले भारत पाकिस्तान बंटवारे को याद किया। उन्होंने कहा, 'देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता। नफरत व हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा। अपनी जान तक गंवानी पड़ी।





' पीएम ने 14 अगस्त को “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' मनाने का भी एलान किया है। इस बारे में शनिवार को ही अधिसूचना जारी की गई। मोदी ने कहा, "हमने 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के तौर पर मनाने का फैसला किया है। ताकि बंटवारे में विस्थापित होने और जान गंवाने वाले हमारे लाखों बहनों और भाइयों के संघर्ष और बलिदान को याद रखा जा सके।


Previous Post Next Post