शाहपुर पटोरी। पटोरी बाजार के थोक एवं खुदरा किराना व्यवसायी मोहनीश कुमार जायसवाल उर्फ डब्ल्यू जायसवाल से अपराधी रुपए तथा चाबी से भरे बैग छीनकर भाग निकले। मोहनीश ने इसकी इसकी सूचना पटोरी थाने को लिखित रूप में दी है।
जिसमें लिखा गया है कि वे गुरुवार रात लगभग 8:00 बजे शहर के गोला रोड स्थित अपनी दुकान व गोदाम बंद कर बाइक से समीप के ठाकुरबारी रोड स्थित अपने घर जा रहे थे। उनकी बाइक पर पीछे उनका पुत्र दुकान तथा गोदाम की चाबी, 50 हजार रुपए नगद तथा कई आवश्यक कागजात से भरा बैग लिए हुए था। घर पहुंचने से मात्र 10 कदम पूर्व अंबेडकर चौक की ओर से एक बाइक पर सवार तीन अपराधी उसके समीप पहुंचे तथा बैग छीनकर भाग निकले। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है।