समस्तीपुर : 513 बोतल शराब के साथ पकड़ाया, कार व बाइक भी जब्त, धंधेबाज भी धराया।>> Samastipur City

 मुफस्सिल थाना क्षेत्र के योगियामठ गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना पर 513 बोतल शराब बरामद करने के साथ कार व बाइक जब्त की है। कार व बाइक पर भी 13 कार्टन शराब लदी हुई थी। इस दौरान पुलिस ने एक धंधेबाज को भी दबोचने में सफलता हासिल की।





 जिसकी पहचान योगियामठ गांव के चन्द्रदीप कुमार के रूप में की गयी है। मामले में दारोगा संतोष कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया गया है कि गश्ती के दौरान दारोगा संतोष कुमार को मुसरीघरारी के फतेहपुर के कुख्यात शराब माफिया पिंटू सिंह द्वारा शराब की बड़ी खेप उतारे जाने की गुप्त सूचना मिली थी। जिसकी उन्होंने थानाध्यक्ष को जानकारी दी। इसके बाद सब इंस्पेक्टर केसी भारती के साथ हवलदार रंजीत सिंह, सिपाही अखिलेश कुमार एवं श्याम मरांडी की टीम बनाकर छापेमारी की गई। पुलिस के पहुंचने पर एक घर के सामने कार एवं बाइक पर शराब लाद रहे लोग भाग खड़े हुए। जिस पर पुलिस टीम ने खदेड़ कर एक युवक को पकड़ा। जिसकी पहचान चन्द्रदीप के रूप में की गयी पकड़े गए युवक ने पूछताछ के दौरान मौके पर मौजूद अन्य धंधेबाजों के नाम का खुलासा किया है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी है।

Previous Post Next Post