समस्तीपुर में फर्जी एवं निजी आईडी पर इंटिकट का धंधा फिर फलने फूलने लगा है। साइबर सेल की गुप्त सूचना पर आरपीएफ लगातार इस गोरखधंधा का खुलासा करने के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर रही है। इस कड़ी में आरपीएफ ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशनपुर चौक पर छापेमारी करते हुए। एक मोबाइल दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया। आरपीएफ की गिरफ्त में आया युवक विशनपुर का ही राजेश साह बताया गया है।
छापेमारी में आरपीएफ के एसआई चंदन कुमार सिंह, कांस्टेबल दीपक कुमार, बिरेंद्र कुमार, अली हसन के अलावे मुफस्सिल थाना की पुलिस टीम शामिल थी। आरपीएफ ने छापेमारी के दौरान उक्त मोबाइल दुकान से एक कंप्यूटर, एक प्रिंटर, एक मोबाइल बरामद किया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर मो. आलम अंसारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के पास से 1442 रुपए का एक फ्यूचर टिकट के अलावे 7914 रुपए मूल्य का सात पास्ट टिकट भी बरामद किया गया है। साथ ही तीन आईडी एवं तीन जीमेल आईडी का भी पता लगाया गया है। जिसको एक्सपर्ट द्वारा खंगाला जा रहा है।
बताया है कि साइबर सेल से मिली सूचना के आधार पर आरपीएफ की इस छापेमारी से हड़कंप मच गया। विशनपुर में छापेमारी की सूचना मिलते ही कई मोबाइल दुकानदार अपना शटर बंद कर चुपके से खिसक गये। बताया जाता है कि शहर के अलावे कई ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल दुकान एवं सीएसपी की आड़ में निजी आईडी एवं फर्जी आईडी पर ई-टिकट बनाकर महंगे दामों में बेचने का गोरखधंधा फल फूल रहा है। जिसके कारण जरुरतमंद यात्रियों दोगुना किराया देकर कंफर्म टिकट लेना पड़ता है। बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण पिछले डेढ़ वर्षों से रेलवे में केवल कंफर्म बर्थ वाले यात्रियों को ही यात्रा करने की इजाजत दी जाती है। जिसके कारण ई-टिकट का फर्जीवाड़ा करने वाले की पूछ बढ़ गयी है।