समस्तीपुर : भाजयुमो जिलाध्यक्ष समेत दो पर कार्रवाई।>> Samastipur City

 भाजपा के नगर अध्यक्ष राहुल कुमार व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट व गाली गलौज करने के आरोप भाजयुमो के जिलाध्यक्ष सुशांत अनिल और रौनक राय को पदमुक्त करने के साथ ही मोर्चा की कमेटी भंग कर दी गयी है। यह निर्णय भाजपा के जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा की अध्यक्षता में जिला पदाधिकारियों की हुई आपात बैठक में लिया गया।




बैठक में भाजयुमो के जिलाध्यक्ष सुशांत अनिल द्वारा भाजपा नगर अध्यक्ष के साथ मारपीट, गाली गलौज एवं अन्य कार्यकर्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार करने की सभी ने कड़ी निंदा करने के साथ अनुशासनिक कार्रवाई करने पर बल दिया। वक्ताओं ने का कि इस तरह की हरकत को पार्टी में बर्दाश्त नहीं किया जा सकतर है। इसके बाद भाजपा जिलाध्यक्ष ने मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुशांत अनिल व रौनक राय को तत्काल प्रभाव से पद मुक्त करने के साथ दोनों " पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए प्रदेश कमेटी को अनुशंसा पत्र भेजने की घोषणा की। इसके साथ ही युवा मोर्चा की पूरी कमेटी भंग कर दी।


बैठक में जिला महामंत्री सुनील कुमार गुप्ता, प्रभात कुमार, राजीव कुमार चौधरी, जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी, रामयाद शांडिल्य, राकेश कुमार राज, मंत्री हीरा पासवान, मनोरंजन मोदीन, कौशल पांडे, अमित कुमारसिंह , दीपक मंडल, जय प्रकाश राय मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Previous Post Next Post