समस्तीपुर।
खानपुर पीएचसी में फार्मासिस्ट द्वारा डॉक्टरों का फर्जी हस्ताक्षर कर इंज्यूरी रिपोर्ट जारी करने के आरोपों की शुक्रवार को जांच शुरू कर दी गयी। सीएस डॉ. सत्येंद्र कुमार गुप्ता द्वारा गठित जांच टीम में शामिल मेडिकल अफसर ने खानपुर पीएचसी जाकर मामले की जांच पड़ताल की। जांच टीम में शामिल डीएमओ डॉ. विजय कुमार एवं मेडिकल अफसर डॉ. सुधा वर्मा ने उक्त आरोप से संबंधित कागजात की जांच पड़ताल की।
इसके साथ ही पीएचसी के प्रभारी डॉ. प्रमोद कुमार एवं आरोपी फार्मासिस्ट अशोक कुमार तांती से भी पूछताछ की। बताया गया है कि इस दौरान दोनों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी किया। जांच टीम में शामिल डॉ. विजय कुमार ने बताया कि अभी जांच शुरू की गयी है। इसमें आयुष व डेंटर चिकित्सक द्वारा भी इंज्यूरी रिपोर्ट बनाने की बात सामने आयी है। सभी के हस्ताक्षर का मिलान किया जाएगा।