सरायरंजन । मुसरीघरारी थाना क्षेत्र की बखरी बुजुर्ग पंचायत अंतर्गत बेलबन्नी टोला में बुधवार रात चोरों ने एक ऑटो चालक के घर में सेंधमारी कर 20 हजार नकदी समेत करीब एक लाख मूल्य के जेवरात की चोरी कर ली। इस संबंध में गृहस्वामी राजू दास ने बताया कि घटना की रात उनके दो नाबालिग पुत्र घर के अंदर सोए थे।
जबकि रात्रि भोजन के बाद वह पति पत्नी घर के बरामदे पर सोने चले गए। गुरुवार सुबह उन्होंने घर खोला तो देखा कि घर के सभी सामान इधर-उधर बिखरे पड़े थे। वहीं बक्से में रखे 20 हजार की नकदी समेत 80 हजार मूल्य के जेवरात को चोरों ने सेंधमारी करउड़ा लिए थे। गृहस्वामी की पत्नी कदमा देवी ने बताया कि वह स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई हैं। स्वयं सहायता समूह से 2 लाख की ऋण लेने के लिए उन्होंने महाजन से 20 हजार कर्ज लिया था।