समस्तीपुर : स्नान करने के दौरान डूबने से किशोर की मौत।>> Samastipur City

 विभूतिपुर

थाना क्षेत्र के फुलवरिया गाँव के पास बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने के दौरान 12 वर्षीय बालक की डूबकर कर मौत हो गई। स्थानीय लोगों के द्वारा काफी मशक्कत के बाद किशोर के शव को नदी से बाहर निकाला जा गया।





मृतक की पहचान बेलसंडी तारा पंचायत के वार्ड नंबर 11 मजकोठी निवासी बैजनाथ साह के कुमार के रूप में की गयी। घटना के पुत्र दीपक संबंध में बताया जाता है कि दोपहर में वह अपने साथियों के साथ बूढ़ी गंडक नदी में उसी स्थल पर स्नान करने गया। जहां कल भी नहाया था। पर रात भर में बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर बढ़ गया था लेकिन उसे पता नहीं था। इसी कारण आज जब वह वहां नहाने गया तो पानी काफी अथाह हो चुका था वह अंदाजा नही लागा सका। जिसके कारण वह डूबने लगा। जब तक लोग बचाने को जुटे वह डूब चुका था। मृतक की मां रंजू देवी सहित उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। सम्पूर्ण मुहल्ले में मातमी सन्नाटा पसरा था। पुलिस लाश को पोस्टमार्टम में भेज दिया है।

Previous Post Next Post