समस्तीपुर में डेढ़ लाख लाभुकों को आवास मिलने का रास्ता साफ।>> Samastipur City

 प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता सूची से छूटे बेघरों के अच्छे दिन जल्द ही आने वाले हैं। आवास प्लस ऐप के माध्यम से छूटे लोगों को पीएम आवास योजना में शामिल किया गया है। इस ऐप के तहत सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से सर्वे कराया गया था। इसके बाद बचे हुए 1 लाख 47 हजार 825 लाभको का चयन किया गया है।




प्रधानमंत्री आवास योजना में चयन के लिए वर्ष 2011 की जनगणना को पात्रता का आधार माना गया था। वित्तीय वर्ष 2020-2021 में बड़े पैमाने पर योजना के वास्तविक पात्रता के दायरे में आने वाले हजारों गरीब सिर्फ जनसंख्या सूची के खांचे में फिट न होने के कारण छूट गए थे। ऐसी दशा में पात्र गरीबों को योजना का लाभ देने के उद्देश्य से सरकार ने आवास प्लस ऐप को लांच किया था। ऐप के माध्यम से ब्लॉकवार पीएम आवास योजना से छूटे गरीबों को इसमें शामिल किया गया है।


जिला प्रशासन की ओर से 60 हजार 613 लाबुकों को आवास योजना का लाभ देने के लिए जॉब कार्ड की मैपिंग का कार्य भी पूरा कर लिया गया है। रजिस्ट्रेशन के बाद किश्त के माध्यम से योजना की राशि दी जाएगी।


करीब 11 हजार लोगों का नाम हटेगा जिला में नए नगर निगम, परिषद व पंचायत क्षेत्र बनाने के बाद करीब 11 हजार लोगों का नाम आवास योजना से हटाया जाएगा। 381 पंचायत में से 40 पंचायत नगर निगम, नगर परिषद व नगर पंचायत में पूर्ण रूपेण शामिल हो गए है। इस कारण से इन पंचायतों को लाभुकों का नाम हटाया जाएगा। इसमें सरायरंजन, पटोरी व ताजपुर के 6-6 पंचायत, दलसिंहसराय व सिंधिया 3 3 पंचायत, समस्तीपुर 12, कल्याणपुर व वारिसनगर 2-2 पंचायतों के लाभुक शामिल है।

Previous Post Next Post