समस्तीपुर : चोरी मामले तीन को किया गिरफ्तार।>> Samastipur City

सिंघिया।

लिलहौल गांव में चोरी मामले में ग्रामीणो ने एक चोर को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। थाना अध्यक्ष कृष्णकांत मंडल ने बताया कि गिरफ्तार चोर से पूछताछ के बाद सामान की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है। रविवार की रात रामसेवक सफी के घर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था।




बेटी की शादी के लिए रखे डेढ़ लाख के जेवरात तथा पचास हजार रुपये नकदी पर चोरों ने हाथ साफ किया था। सोमवार को घर के बगल स्थित गाछी से खाली बक्सा मिला था। सरपंच .मो. असलम की पहल पर ग्रामीणों ने चोर की अपने स्तर से खोज शुरू की । इसी क्रम में गांव के महेश यादव ने बताया कि लक्ष्मी कुमार साह ने एक बैटरी बेचने की बात की है। लोगो ने उसे बुला कर पूछा तो पता चला कि दो दिन पहले पप्पू झा के चिमनी से बैटरी चोरी की थी जिसे बेचने की बात वह कर रहा था। लोगों ने लक्ष्मी को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस पूछताछ में उसने गांव के ही तीन लड़के शमशाद नदाफ, शम्भू पासवान तथा शराफत अली उर्फ टेनिया के चोरी में शामिल होने की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस दो को हिरासत में ले लिया। जिसने दर्जनों चोरी की घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली। वही इसका मास्टरमाइंड शमशाद नदाफ को बताया। पुलिस उसके संभावित ठिकाने पर छापेमारी कर रही है। इस मामले को लेकर रामसेवक साफी की पत्नी सुदामा देवी ने आवेदन दिया है। जिसमे दो लाख रुपये के चोरी का आरोप उक्त चोरों पर लगाया है। वही इसी आवेदन में कई ग्रामीणों के मोबाइल की चोरी की बात बताई गई है।

Previous Post Next Post