समस्तीपुर : चाकू दिखाकर बाइक सहित रुपए लूटा।>> Samastipur City

 विभूतिपुर। थाना क्षेत्र के किशनपुर टभका गांव से आगे बनी नवनिर्मित सड़क के पुलिया के निकट घात लगाए बदमाशों ने चाकू का भय दिखाकरडीह टभका निवासी अर्जुन महतो की बाइक एवं 2 हजार रुपये नकद छीन ली। घटना गुरुवार देर रात्रि की बताई जाती है। इस संबंध में टभका निवासी अर्जुन महतो ने थाने में आवेदन दिया है। 




आवेदन में कहा है कि रात्रि में समस्तीपुर डॉक्टर के यहां से घर आ रहे थे। रास्ते में किशनपुर पोखर के पास पुलिया पर 22 से 25 वर्ष के तीन युवक लाल रंग की बाइक से पुलिया के किनारे खड़े थे। बाइक रोकवा चाकू का भय दिखाकर बाइक की चाबी छीन गाड़ी व दो हजार लूट लिया। उसके बाद मुझे धक्का देकर सड़क के किनारे गड्ढे में धकेल दिया। मोबाइल परइस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस ने युवक से जानकारी ली है। थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि आवेदन मिला है। कार्रवाई की जा रही है।

Previous Post Next Post