दलसिंहसराय।
कोविड 19 से सुरक्षा के लिए शुक्रवार को यहां शहरी क्षेत्र में 20 अलग-अलग स्थलों पर कैम्प लगाकर टीकाकरण महाभियान के तहत 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया गया।
इनमे से कई केंद्रों का एसडीओ ज्ञानेंद्र कुमार, बीडीओ प्रफुल्ल चन्द्र प्रकाश एवं नप इओ राकेश कुमार रंजन ने जायजा लिया तथा टीकाकरण कार्य पर संतोष जताया। हालांकि संस्कृत उच्च विद्यालय समेत अन्य कुछ केंद्रों पर डाटा कर्मी के ढेर से आने के चलते लोगों को वैक्सीन लेने के लिए इंतजार करना पड़ा। नप इओ ने बताया कि करीब 3500 लोगों ने केंद्रों पर टीका लिया। उन्होंने बताया कि शनिवार को शहरी क्षेत्र में शामिल नये गांव वार्डों को मिलाकर कुल 52 स्थलों पर टीका दिया जाएगा।