समस्तीपुर जिला केन्द्रीय सहकारिता बैंक समस्तीपुर ने 40 प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति के सदस्यों को गुरुवार को ऋण दिया। सभी के बीच साढ़े बारह लाख रुपये का ऋण बांटा गया। प्रति किसान 25 हजार से लेकर 50 हजार रुपये के बीच ऋण बांटा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बैंक के अध्यक्ष विनोद राय ने की।
कार्यक्रम का संचालन बैंक के एमडी अनिल कुमार ने किया। कार्यक्रम में बैंक निदेशक मंडल के निदेशक रामकलेवर प्रसाद सिंह, प्रभा कुमारी, प्रवीण कुमार रौशन, मनोज शर्मा के अलावा सभी सब्जी उत्पादक किसान उपस्थित थे। गुरुवार को सब्जी उत्पादक सहकारी समिति के सदस्यों को वित्त प्रदत्त करने के कार्यक्रम का शुभारंभ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सहकारिता विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी ने किया। इसी के तहत समस्तीपुर सहकारिता बैंक प्रधान कार्यालय की ओर से यह ऋण बांटा गया। बैंक के निदेशक ने बताया कि प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति के सदस्यों को केसीसी के माध्यम से तीस किसानों को 25 हजार रुपये प्रति सदस्य दिया जा रहा है।