समस्तीपुर में शिक्षक नियोजन काउंसिलिंग 12 जुलाई को 18 प्रखंडों में होगी।>> Samastipur City

 समस्तीपुर जिले के विभिन्न पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई में 12 जुलाई को अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। पहले चरण में कुल 18 प्रखंडों में काउंसिलिंग स्थल बनाया गया है। 




डीईओ मदन राय ने इन सभी प्रखंडों के पंचायत नियोजन इकाईयों के लिए चिन्हिंत काउंसिलिंग स्थल की सूची सभी पंचायत शिक्षक नियोजन इकाईयों के सचिव के अलावा सभी बीडीओ समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को शनिवार को जारी कर दी। डीईओ ने बताया कि बाकी बचे दो प्रखंडों के अभ्यर्थियों की भी दूसरे चरण में काउंसिलिंग करायी जाएगी।


प्रखंडवार काउंसिलिंग स्थलः खानपुर प्रखंड में उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय हरदियाबाद चक खानपुर, कल्याणपुर में शालीग्राम महाविद्यालय ध्रुवगामा कल्याणपुर, माहिउद्दीनगर में प्रखंड कार्यालय में ई किसान भवन, मनरेगा भवन, पंचायत समिति भवन व स्वच्छता भवन।


मोहनपुर में उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय माधोपुर सरारी मोहनपुर, बिथान में प्रखंड मुख्यालय बिथान, शिवाजीनगर में प्लस टू उच्च विद्यालय शिवाजीनगर, सिंधिया प्रखंड में प्रखंड मुख्यालय सिंघिया, विद्यापतिनगर में आदर्श मध्य विद्यालय मउ बाजितपुर, विभूतिपुर में जनता महाविद्यालय सिंघिया बर्जुग, हसनपुर में प्रखंड कार्यालय हसनपुर, पटोरी में गुलाब बबुना उच्च विद्यालय पटोरी, पूसा में प्रखंड मुख्यालय पूसा, सरायरंजन में मध्य विद्यालय बथुआ बुर्जुग, उजियारपुर में महंथ नारायण दास उच्च विद्यालय रायपुर, दलसिंहसराय में छत्रधारी उच्च विद्यालय, वारिसनगर में उच्च विद्यालय | वारिसनगर, ताजपुर में मध्य विद्यालय ताजपुर व समस्तीपुर प्रखंड में श्रीकृष्णा उच्च विद्यालय जितवारपुर।

Previous Post Next Post