समस्तीपुर : बिटक्वाइन में निवेश के नाम पर ठगी का केस।>> Samastipur City

 दलसिंहसराय।


थाने के रामपुरजलालपुर के ग्रामीणों ने चार दिनों की जद्दोजहद के बाद शुक्रवार को दलसिंहसराय थाने में बिटक्वाइन में निवेश के नाम पर राशि ठग लेने की प्राथमिकी दर्ज करायी है। रामचरित्र चौधरी के पुत्र पंकज कुमार चौधरी की ओर से दर्ज करायी गई प्राथमिकी में गांव के स्व. हरिकांत चौधरी के पुत्र पंकज कुमार चौधरी, पत्नी रेणु देवी, बहन मंजू देवी, बहनोई अंजनी झा, भांजा सीतेश कुमार, रिश्तेदार सरोज चौधरी (भदैया),ग्रामीण शिवम कुमार एवं सौरभ कुमार नामजद किये गए हैं। 




एसडीपीओ कार्यालय के बाहर सूचक पंकज के अलावे संतोष कुमार चौधरी, दीपक कुमार चौधरी, मुकेश चौधरी, शिवम कुमार, कृष्ण कुमार कुंदन, ओम प्रकाश चौधरी, गुलशन चौधरी, संजय चौधरी आदि ग्रामीणों ने बताया कि प्रतिमाह 10 प्रतिशत ब्याज व मुनाफा देने के नाम पर पंकज व अन्य आरोपितों ने कईं जिले के डेढ़ हजार से अधिक लोगों से एक अरब से अधिक धनराशि का संग्रह किया था। लेकिन सभी की राशि गबन करने के बाद आरोपी पंकज परिवार के सभी लोगों के साथ अज्ञात स्थान पर चला। गया है।

एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि मामले को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। अन्य शिकायतकर्ताओं के सामने आने पर अनुसंधान में उनकी शिकायत भी शामिल कर लिया जाएगा। बताया कि पुलिस छानबीन में जुट गई है।

Previous Post Next Post