सरायरंजन थाना क्षेत्र के झखरा गांव में 7 जून को जदयू जिला अध्यक्ष अश्वमेध देवी के भाई व सीएसपी संचालक सुनील कुमार की गोली मारकर हत्या व लूट मामले में गठित एसआइटी ने एक सीएसपी संचालक व दो शूटर समेत पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों के पास से एक चोरी की बाइक, तीन मोबाइल व 5 हजार 5 सौ नकद बरामद हुए हैं।
सभी की पहचान उजियारपुर थाना के चांदचौर डीह निवासी ब्रजभूषण चौधरी के पुत्र शुभम चौधरी और राजेश चौधरी उर्फ शम्मी, शंभू झा के पुत्र रामलाल झा और आनंद मोहन झा उर्फ मोहन झा, झखरा गांव के रामसगुन झा के पुत्र प्रदीप कुमार झा के रूप में हुई है। शनिवार को डीएसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता में डीएसपी प्रीतीश कुमार ने बताया कि करीब छह माह पूर्व घटना की साजिश रची गई थी। साजिशकर्ता झखरा गांव का प्रदीप कुमार झा है। वह सीएसपी संचालक है। उसने गांव में ही दो बैंकों की ग्राहक सेवा केन्द्र खोल रखा है। उसका ममेरा भाई चांदचौर डीह गांव के रामलाल झा भी इस घटना में संलिप्त है। करीब एक साल से वह अपने ननिहाल में था। अपराधियों से उसकी सांठगांठ थी। वहीं आनंद मोहन झा और शुभम कुमार चौधरी को घटना में शूटर के तौर पर इस्तेमाल किया। सीएसपी संचालक की हत्या के बाद सभी आरोपित फरार हो गए। शुभम कुमार चौधरी और आनंद मोहन ने कोलकाता में ठिकाना बना लिया। लूट की रकम से वह वहीं ऐय्याशी कर रहा था।