समस्तीपुर : वृद्ध को किरोसिन छिड़क जलाने का किया प्रयास।>> Samastipur City

 विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कापन गांव में बीती रात 72 वर्षीय हरिकांत झा को केरोसिन छिड़ककर जलाने का प्रयास किया गया। उसकी पत्नी के हल्ला करने पर पहुंचे पड़ोसियों ने शरीर में लगी आग बुझा इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।




इस संबंध में पीड़ित ने पुलिस को आवेदन दिया है। इसमें कहा है कि 13 जून की रात्रि करीब एक बजे वह सोया हुआ था। अचानक उसके शरीर पर केरोसिन जैसा महसूस हुआ। नींद खुली तो देखा कि गांव का ही एक व्यक्ति उसके शरीर पर केरोसिन छिड़क रहा है। जब तक वह उठता तब तक उस व्यक्ति ने माचिस जलाकर उसके शरीर पर फेंक

दिया। उसके शरीर के कपड़ा में आग पकड़ने के बाद शरीर जलने लगा तो चिल्लाने पर पत्नी उर्मिला देवी हल्ला करते हुए दौड़ी जिस पर आसपास के लोग भी पहुंचने लगे तो आरोपी भाग निकला। पड़ोसियों ने जलते हुए कपड़े व शरीरसे आग बुझायीं। उसके बाद उसे सीएससी में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार जारी है। पीड़ित ने कहा है विगत 12 जून की सुबह करीब 9 बजे आरोपी ने लाठी-डंडा से लैस होकर उसकी जान मारने की कोशिश की थी।


Previous Post Next Post