समस्तीपुर : बंगाल में हत्या कर भागे दो, समस्तीपुर में गिरफ्तार।>> Samastipur City

 बिथान। बिथान थाने की पुलिस के सहयोग से बंगाल के वर्दमान पुलिस ने हत्या मामले में लाद कपसिया गांव के मो. शैयादुल एवं सलहा गांव के मो. परवेज को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष मो. खुशबुद्दीन ने बताया कि लाद कपसिया के ही मो. खालिद उर्फ जुगनू की लाद कपसिया गांव के दो साथी ने बीते एक जून को हत्या कर दी थी। लावारिश अवस्था में उसकी लाश मिली थी।





जांच में एक गाड़ी का पता चला। वर्दमान पुलिस गाड़ी मालिक को खोजते बिथान थाना पहुंची। उसके बाद गाड़ी मालिक मो. शैयादुल को पकड़ पूछताछ की गयी तो उसने हत्या में अपनी संलिप्तता कबूल करने के साथ सहला गांव के मो. परवेज की भी संलिप्तता बतायी। जिसके बाद उसे भी गिरफ्तार किया गया।

Previous Post Next Post