चकमेहसी थाना क्षेत्र के रमई टोल से गुरुवार को गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया गया सुनील कुमार राय का पुत्र दीपक कुमार राय कई लूटकांड का मास्टरमाइंड निकला। पुलिस के अनुसार, पूछताछ में दीपक ने चकमेहसी व कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अलावा मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट और दरभंगा जिले के हायाघाट थाना क्षेत्र में हुई कई लूटकांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
उसकी गायाघाट थाने को बहुत दिनों से तलाश थी । विदित हो कि दीपक व उसके साथी चकमेहसी निवासी मो. मुस्कीन के पुत्र मो. आसिफ को पुलिस ने एक कंपनी के डिलीवरी मैन से लूट मामले में लूट के सामान के साथ गिरफ्तार किया था। दीपक से पूछताछ से बाद पुलिस ने चकमेहसी से मो. आसिफ को लूट के सामान के साथ दबोचा था।
दीपक के पास से लूटा गया एंड्रॉयड मोबाइल सेट, मोबाइल कवर, थर्मामीटर, खिलौना, लेडीज फेसवॉश मशीन आदि पुलिस ने बरामद की थी। गिरफ्तारी के बाद दोनों अपराधियों से थाने में पूछताछ की गयी जिसमें दीपक ने कई लूटकांड में अपनी और अपने गिरोह की संलिप्त स्वीकार की है। पुलिस को उसने बताया कि वह और उसका गिरोह खास कर ऑनलाइन सामान सप्लाई करने
वाली कंपनी के डिलीवरी मैन और प्राइवेट कंपनी के कर्मियों को निशाना बनाता था। अपराधी दीपक ही लूटकांड को अंजाम देने की योजना बनाता था। पूछताछ में उसने अपने गिरोह के कई साथियों का नाम भी पुलिस को बताया है । चकमेहसी थाना अध्यक्ष चंद्रकिशोर टुडू ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में समस्तीपुर भेज दिया गया है। वही उसके गिरोह के अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है ।