थाने के ढेपुरा वार्ड 15 निवासी मधु राय के पुत्र दिनेश राय की रविवार को संदिग्ध स्थितियों में मौत हो गई। मृतक के भाई सत्तन राय की ओर से दी गई सूचना पर दलसिंहसराय थाने से पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि पेशे से वाहन चालक दिनेश रविवार की सुबह घर से निकल था जिसे करीब 10 बजे दिन में एक आदमी बाइक से घर पर छोड़ गया था। उस समय दिनेश नशे में लग रहा था ।
इसलिए उनलोगों ने विशेष पूछताछ नहीं किया। इसके बाद दिनेश सोने के लिए चला गया था। काफी देर बाद भी उसके नहीं जगने पर उसे जगाने गये घरवालों ने देखा कि उसकी मौत हो गई थी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।