समस्तीपुर : ढेपुरा के युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत।>> Samastipur City

 थाने के ढेपुरा वार्ड 15 निवासी मधु राय के पुत्र दिनेश राय की रविवार को संदिग्ध स्थितियों में मौत हो गई। मृतक के भाई सत्तन राय की ओर से दी गई सूचना पर दलसिंहसराय थाने से पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया।




परिजनों ने पुलिस को बताया कि पेशे से वाहन चालक दिनेश रविवार की सुबह घर से निकल था जिसे करीब 10 बजे दिन में एक आदमी बाइक से घर पर छोड़ गया था। उस समय दिनेश नशे में लग रहा था ।


इसलिए उनलोगों ने विशेष पूछताछ नहीं किया। इसके बाद दिनेश सोने के लिए चला गया था। काफी देर बाद भी उसके नहीं जगने पर उसे जगाने गये घरवालों ने देखा कि उसकी मौत हो गई थी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Previous Post Next Post