स्टेशन पर प्रति यात्री पांच सौ रुपये अतिरिक्त राशि लेकर टिकट बेचने का आपीएफ ने खुलासा करने के साथ ही तत्काल टिकट की दलाली करने एवं काउंटर टिकट लेकर अधिक दाम में बेचने के आरोप में एक युवक को रंगेहाथ दबोच लिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर मो. आलम अंसारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुसापुर वार्ड संख्या चार का चंदन कुमार बताया गया है। उसके पास से एक आरक्षित काउंटर टिकट बरामद किया गया है, जिसका मूल्य 2820) रुपए था।
एक कैंसिल टिकट भी बरामद किया गया, जिसका मूल्य 2220 था। इसके अलावे एक मोबाइल एवं तीन बिना भरा हुआ आरक्षण फार्म बरामद किया गया । मिली जानकारी के अनुसार इच्छुक यात्री से आधार कार्ड आदि लेकर तत्काल टिकट काउंटर से बनवाकर प्रति यात्री पांच सौ रुपए अधिक लेकर टिकट बेचता था। पिछले कई दिनों से तत्काल टिकट की कतार में खड़ा होकर वह टिकट बनवाया करता था।
सीआरएस व आरपीएफ ने उक्त युवक की निगरानी शुरू कर दी थी। टीम में आरपीएफ के एसआई निशा कुमारी, एसआई सीआईबी रामनाथ, कांस्टेबल दीपक कुमार व सीआरएस शशिकांत सिंह शामिल थे। शनिवार को आरपीएफ कर्मी को सादे लिबास में उसकी निगरानी में लगे थे । उक्त युवक फिर से तत्काल टिकट बनवाने के लिए कतार में खड़ा था ।
टिकट बनवाकर निकलने के दौरान गेट पर आरपीएफ को देख उसने छिपने का प्रयास किया। जिस पर टीम ने उसे दबोच पूछताछ शुरू कर दी जिसमें टिकट के अवैध धंधे का खुलासा हुआ। इसमें महिला एसआई निशा कुमारी के बयान पर आरपीएफ में मामला दर्ज किया गया। कोरोना संक्रमण काल में बिना कंफर्म बर्थ के ट्रेनों में यात्रा करने पर रोक लगायी गयी है। जिसके कारण टिकट दलाल सक्रिय हो गए हैं।