एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने शनिवार को सरायरंजन थाने का औचक ■ निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थानाध्यक्ष राजा को क्षेत्र में हो रहे अपराध पर नियंत्रण करने, लंबित कांडों को निष्पादित कराने, शराब के धंधेबाजों पर नकेल कसने, क्षेत्र में दिन रात गश्ती करने का निर्देश दिया। मौके पर थाने के सभी पुलिस कर्मी मौजूद थे।
24 घंटे बाद भी मौत के मामले में एफआईआर नहीं : सरायरंजन। मो. इस्लाम की संदिग्ध परिस्थिति में मौत मामले में 24 घंटे बाद भी एफआईआर नहीं हो सकी है। अब तक परिजनों ने एफआईआर के लिए थाना में आवेदन नहीं दिया है। थानाध्यक्ष राजा ने बताया कि मृतक मो. इस्लाम के परिजनों को. एफआईआर के लिए आवेदन देने को कहा गया है लेकिन वे आवेदन लेकर नहीं आये हैं। जब तक एफआईआर नहीं होगी तब तक अनुसंधान मुश्किल होता है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी नहीं आयी है। बताते चलें कि मो. इस्लाम को डीजे बजाने का काम करता था।
डीएसपी ने बियान थाना का किया औचक निरीक्षण
| बिथान रोसड़ा अनुमंडल के एसडीपीओ सहियार अख्तर ने शनिवार को बिथान थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने, लंबित कांडों का अविलंब निष्पादन करने व सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने समेत कई आवश्यक निर्देश भी दिया। इसके बाद थाना क्षेत्र के मुरली गांव का | दौरा कर घटनाओं का भौतिक सत्यापन किया। उन्होंने बताया कि बिथान थाना क्षेत्र पांच सीमावर्ती जिला पर अवस्थित है। यहां दूसरे जिले के अपराधी आकर घटना को | अंजाम देकर पुन: यहां से दूसरे जिले में शरण ले लेते हैं। उन्होंने कहा कि सभी | जिला के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से बात कर लगातार सीमावर्ती क्षेत्रों में छापेमारी की जा रही है। अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए बिथान सहित अन्य क्षेत्रों में छापेमारी की जा रही है। पिछले दिनों हुई मुरली गांव में बुजुर्ग सुभाष यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। थाने में सुभाष यादव के छोटे पुत्र के पत्नी | अंजनी कुमारी अपने भैंसूर कुंदन यादव को अभियुक्त बनाया गया है। उस मामले में | डीएसपी ने गांव पहुंचकर अंजनी कुमार से गहराई से पूछताछ की। उन्होंने कहा कि नामजद अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने को कहा गया।