समस्तीपुर :शराब पीकर दुकानदार को पीटकर की लूटपाट।>> Samastipur City

 हलई ओपी क्षेत्र के चकलाल शाही चौक के निकट कुछ उपद्रवी तत्वों ने शराब पीकर एक दुकानदार को पीटने के साथ ही लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। घटना रविवार शाम की बताई गई | इस मामले में दूकानदार गणेश साह है। की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन आरोपी को दबोच लिया।




मामले में प्राथमिकी में दुकानदार ने हलई ओपी में आवेदन दिया है। इसमें कहा है कि शराब पीकर उनके प उनके | पीटा गया। कहा गया है कि जीतू एवं सुधीर दुकान में बैठे हुए थे। उसी समय उपद्रवी तत्वों ने सामान उधार नहीं देने पर मारपीट करने के बाद लूटपाट की। सभी शराब मिलने पर ओपी धुत थे। सूचना अध्यक्ष पवन यादव के नेतृत्व में ब्रह्मदेव तुरी, लालकृष्ण यादव आदि पुलिस बल के साथ पहुंचे और उपद्रवी तत्वों को घेर लिया। हालांकि दो भागने में कामयाब हो गए। जबकि एक बोतल शराब के साथ तीन उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों की पहचान पचमिंडा के अभिषेक सिंह, सुमित कुमार सिंह एवं चंदन सिंह के रूप में की गई है। ओपी अध्यक्ष पवन यादव ने बताया कि जांच में तीनों के नशा पान करने की पुष्टि हुई है। सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Previous Post Next Post