समस्तीपुर से दरभंगा जाने वाली मुख्य पथ बरसात में बाजार समिति से आगे किरासन तेल डिपो के समीप इस कदर ध्वस्त हो गया है कि हर समय दुर्घटना की आशंका लोगों को सताती रहती है। इस मुख्य पथ से रोजाना सैकड़ों की संख्या में वाहनों की आवाजाही होती है। लेकिन टूटी सड़क की मरम्मत कराने की बजाय पथ निर्माण विभाग उदासीन बना हुआ है। इधर, सड़क के टूटने से सबसे अधिक साइकिल, बाइक व ऑटो चालक को कठिनाई झेलनी पड़ रही है।
लोगों ने बताया कि दो दिनों में बाजार समिति के अंदर जाने वाले सब्जी व्यवसायी, किसान उस जगह गिर कर चोटिल हो रहे हैं। सड़क के टूटे रहने के कारण अक्सर जाम भी लगता रहता है। जिससे मथुरापुर पुलिस को जाम हटवाने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ता है। हालांकि हादसे को टालने के लिए आसपास के दुकानदारों ने टूटी सड़क पर ईंट-पत्थर डाल स्वयं से ठीक करने का प्रयास किया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की जल्द मरम्मत नहीं होने पर किसी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकती है। पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभिंयता उदयशंकर सिंह ने बताया कि जल्द ही सड़क की मरम्मत करवा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पांच दिन ही योगदान किया है। जिससे सड़क के टूटे होने की जानकारी नहीं थी। जानकारी मिली है तो ठीक कराया जाएगा।