समस्तीपुर : सदर अस्पताल में ओपीडी ठप, लौटे मरीज।>> Samastipur City

स्थान : समस्तीपुर


ओपीडी बंद रहने से लोगों को हुई परेशानी


समस्तीपुर। आईएमए के आह्वान सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने शुक्रवार सुबह 8:30 से 12:30 बजे तक ओपीडी सेवा ठप रखी। जिससे दूर- दराज से आए मरीजों को राहत मिली। सदर अस्पताल में इमरजेंसी सेवा जारी रहने से दूरदराज से आए मरीजों को काफी सुविधा मिली। 





आईएमए के संयुक्त सचिव सह सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि डॉक्टरो के साथ आये दिन होने वाली मारपीट व दुर्व्यवहार की घटना के विरोध में आईएमए ने सांकेतिक हड़ताल के तौर पर सुबह में ओपीडी बन्द रखने का आह्वान किया था। जिसके आलोक में डॉक्टरों ने ओपीडी में मरीजों को सेवा नहीं दी। वैसे आपातकालीन सेवा जारी रही। कोविड टीकाकरण को भी इससे अलग रखा गया है। इधर निजी अस्पतालों में अधिकांश जगहों पर ओपीडी चल रहा था। शहर में अधिकांश निजी अस्पताल में चालू रहने के कारण मंरीजों को कोई ज्यादा परेशानी नहीं हुई। 


स्थान - सिंघिया


सिंघिया में डॉक्टरों ने किया काम


सिंधिया। डॉक्टरो के साथ हो रही मारपीट व दुर्व्यवहार के विरोध में आईएमए के सांकेतिक हड़ताल के आह्वान का सिंघिया में कोई असर नहीं दिखा। प्रखंड के सरकारी और निजी अस्पतालों में आम दिनों की तरह ही डॉक्टर काम करते दिखे। नित्य दिनों की भांति ही प्रखंड के गैर सरकारी तथा सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों का आना जाना बना रहा। यहां के किसी डॉक्टर को आईएमए के हड़ताल के आह्वान की जानकारी तक नहीं थी। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजू चौधरी ने बताया कि इस आह्वान की जानकारी उन्हें नहीं दी गई है। इसलिए सभी ओपीडी सामान्य ढंग से चल रहा है।


स्थान - शाहपुर पटोरी


पटोरी अस्पताल में नहीं दिखी हड़ताल


शाहपुर पटोरी। चिकित्सकों के साथ विभिन्न अस्पतालों में मरीज के परिजनों द्वारा किए जा रहे दुर्व्यवहार एवं मारपीट के विरोध में शुक्रवार को आईएमए द्वारा आहूत ओपीडी के बहिष्कार का अनुमंडलीय अस्पताल, पटोरी में कोई भी प्रभाव नहीं दिखा। सामान्य दिनों की तरह यहां ओपीडी एवं इमरजेंसी सेवा जारी रही। निर्धारित समय परडॉ असगर अली ने ओपीडी में अपनी सेवा दी। अस्पताल में सामान्य दिनों की तरह ओपीडी में रोगी पहुंचे, जिनकी चिकित्सा की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आईएमए के निर्णय की ससमय जानकारी नहीं होने के कारण डॉक्टरों ने सामान्य दिनों की तरह अपनी सेवा जारी रखी।


स्थान - ताजपुर


चार घंटे तक ठप रही ओपीडी


ताजपुर । आईएमए के आह्वान ताजपुर रेफरल अस्पताल में चार घंटे तक ओपीडी सेवा बंद रही। इससे सुबह साढ़े आठ बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक मरीजों को इलाज के लिजए भटकते देखा गया। अस्पताल गेट से बाहर निकल रहे कुछ लोगों ने पूछने पर बताया कि डॉक्टर से दिखाने आये थे। एक बजे के बाद आने को कहा गया है। अस्पताल कर्मियों ने पूछे जाने पर बताया कि लोगों के मन में अस्पताल आने पर कोरोना का डर समाया हुआ है। इसलिए अभी भी पहले की अपेक्षा कम लोग अस्पताल आ रहे हैं। दोपहर से पहले दस-बारह लोग आए थे। ओपीडी बंद देखकर चले गए। पीएचसी सह अस्पताल प्रभारी डॉ. सोनेलाल राय ने बताया कि मरीज अभी कम आ रहे हैं। अस्पताल भवन जर्जर है।


 स्थान - रोसड़ा


आईएमए के विरोध का दिखा असर


रोसड़ा । डाक्टरों पर आए दिन हो रहे हिंसक हमले से नाराज आइएमए और भासा के आह्वान पर शहर के डॉक्टरों ने शुक्रवार को सांकेतिक रूप से ओपीडी बंद रखकर विरोध जताया। इस विरोध का आम मरीजों के इलाज पर असर देखने को मिला। हालांकि अनुमंडल अस्पताल का ओपीडी खुला रहा, जिससे मरीजों को अधिक परेशानी नहीं झेलनी पड़ी। वहीं निजी अस्पतालों व क्लीनिकों में निर्धारित समय तक ओपीडी की सेवाओं को बंद रखा गया। आईएमए के अध्यक्ष डॉ. सतीश प्रसाद सिंह ने बताया कि आईएमए द्वारा ओपीडी बहिष्कार का ऐलान किया गया था। इसे बिहार हेल्थ सर्विसेज एसोसिएशन की ओर से नैतिक समर्थन दिया गया। अपने विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत डॉक्टरों ने काला फीता लगाकर बैनर के साथ विरोध जताया।



Previous Post Next Post