समस्तीपुर| लगातार हो रही घटनाओं से दहला हुआ है समस्तीपुर हर दिन हो रहा अपराध, अपराधियों पर शिकंजा ना रहने पर अपराधियों का मनोबल काफी काफी बढ़ गया है।
पूर्व सांसद व विधायक अश्वमेघ देवी के भाई को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या करदी जिसके बाद इलाके में फैली सनसनी। फिलहाल बॉडी को सदर अस्पताल लाया गया है। सुनील कुमार समस्तीपुर में मियानी चौक पर स्थित सेंट्रल बैंक के CSP संचालक थे बैंक से 5 लाख कैश लेकर जा रहे थे इसी बीच अपराधियों ने पैसा लूटने की कोशिश की विरोध करने पर गोली मारकर हत्या कर दी।