समस्तीपुर : ओपीडी भवन की छत का प्लास्टर गिरा, हेल्थ मैनेजर जख्मी।>> Samastipur City

 रेफरल अस्पताल ताजपुरके ओपीडी में गुरुवार को करीब पौने तीन बजे स्वास्थ्यकर्मियों की बैठक के दौरान जर्जर भवन की छत टूटकर गिर गयी। इसकी चपेट में आकर हेल्थ मैनेजर अंजनी कुमार जख्मी हो गए। मौके पर मौजूद चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी जख्मी हेल्थ मैनेजर को पकड़कर बाहर की तरफ भागे । वहीं बरामदे में उनका उपचार किया।





प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सोनेलाल राय ने बताया कि घटना के वक्त ओपीडी में 27 जून से होनेवाले पल्स पोलियो अभियान की तैयारी पर बैठक चल रही थी। जिसमें हेल्थ मैनेजर के अलावे डब्ल्यूएचओ मॉनिटर मो. शाहनवाज, सीडीपीओ विभा कुमारी, केयर इंडिया से मधुमिता नंदी, प्रधान सहायक रंजीत कुमार समेत आधा दर्जन स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे। उसी दौरान छत का एक बड़ा टुकड़ा हेल्थ मैनेजर के सिर एवं चेहरे से रगड़ खाते हुए कंधे पर आ गिरा। इससे उन्हें गहरी चोट लगी है। हाथ में काफी सूजन है।

Previous Post Next Post