समस्तीपुर : उपलाती मिली दुपट्टे से पैर बंधी युवती की लाश।>> Samastipur City

पूसा।

 बूढ़ी गंडक के बिरौली घाट के निकट गुरुवार को एक युवती की नदी में तैरती हुई लाश देखने के बाद ग्रामीणों में सनसनी फैल गयी। बाद में ग्रामीणों की सूचना पर सूचना पर थानाध्यक्ष निशा भारती, दारोगा तारकेश्वर सिंह व ठहरा पंचायत के सरपंच के पति पवन कुमार पथिक मौके पर पहुंचे। उसके बाद पूसा थाने की पुलिस ने नदी से लाश बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।




पुलिस ने बताया कि महिला के शरीर पर कुर्ती-सलवार थी। जबकि नीले रंग के दुपटटे से उसका पैर बंधा हुआ था। आशंका जतायी जा रही है कि युवती की हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नीयत से बांध कर शव नदी में फेंक दिया गया हो। दारोगा तारकेश्वर सिंह ने बताया कि शव 10-15 दिन पुराना लग रहा है। शरीर काफी गल चुका था। वहीं बाल उड़ चुके थे। मृतका की उम्र 20 25 वर्ष के बीच होने की संभावना है। दारोगा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद घटना के संबंध में अन्य जानकारी उपलब्ध हो सकेगी।

Previous Post Next Post