समस्तीपुर : मोरवा में युवक की हत्या, स्कूल की छत से लटका मिला शव।>> Samastipur City

 हलई ओपी क्षेत्र के सारंगपुर पश्चिमी पंचायत के गोपालपुर में एक युवक की हत्या कर अपराधियों ने उसकी लाश स्कूल की छत से लटका दी। सुबह में स्कूल में युवक की फंदे से लटकी लाश मिलने के बाद लोग आक्रोशित हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस को पोस्टमार्टम के लिए लाश नहीं उठाने दिया।




लोगों के रोष को देखते हुए पटोरी डीएसपी के नेतृत्व में चार थानों की पुलिस पहुंची और करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह लोगों को समझा कर शांत करने के बाद युवक की लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पटोरी डीएसपी विजय कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। जल्द ही इसका उद्भेदन किया जाएगा। मृतक की गोपालपुर निवासी संजय झा के पुत्र नीरज कुमार झा (22) के रूप में पहचान की गई है। ग्रामीणों का कहना था कि दूसरी जगह युवक की हत्या कर अपराधियों ने स्कूल के बरामदे में लाश फंदे से लटका इसे दूसरा रूप देने की साजिश रची है।


युवक की पीठ एवं हाथों में मिट्टी भी लगे हुए थे। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सूचना पर पहुंची हलई पुलिस को पोस्टमार्टम के लिए फंदे से लाश उतारने नहीं दिया। सभी एसपी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे। बाद में पटोरी डीएसपी विजय कुमार के नेतृत्व में मोहिउद्दीननगर, पटोरी, मोहनपुर एवं हलई ओपी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया। इसी बीच हलई ओपी अध्यक्ष पवन कुमार यादव के नेतृत्व में रामप्रवेश यादव एवं प्रवीण कुमार सक्सेना ने एक स्थानीय वृद्ध महिला को पूछताछ के लिए हलई ओपी लाया। दूसरी ओर मृतक के पिता संजय कुमार झा ने बताया दिन में वृद्ध महिला ने उसके पुत्र को लापता कर देने धमकी दी थी। रविवार रात करीब ग्यारह बजे नीरज बिस्तर पर सो गया था। रात करीब दो बजे श्री झा ने बेटे को बिस्तर पर नहीं देख खोजबीन शुरू करंदी। रात


में ही आसपास खोजा लेकिन कोई पता नहीं चला। सुबह घर के निकट स्थित स्कूल के बरामदे में फंदे में उसकी लाश मिलने की जानकारी मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया। पटोरी डीएसपी विजय कुमार एवं ओपी अध्यक्ष पवन कुमार यादव ने बताया कि के पोस्टमार्टम के बाद ही हत्या के बारे में कुछ बताया जा सकता है। हिरासत में ली गयी वृद्ध महिला से पूछताछ की जा रही है।

Previous Post Next Post