चकमेहसी थाना के सोरमार पंचायत के वार्ड नौ के श्रीनाथपारान गांव निवासी मनोज महतो की पत्नी रेखा देवी को कुछ लोगों पर लोहे के रॉड से मार जख्मी कर दुकान से बीस हजार रुपए छीन लिया। मामले में पीड़िता ने रविवार को थाने में प्राथमिकी कराई है।
आवेदन में कहा है कि वह अपनी किराना दुकान पर बैठी थी। तभी कुछ लोग आये और दुकान वाली जमीन को अपना बताते हुए दुकान खाली करने की बात कह सिर पर लोहे के रॉड से मार कर जख्मी कर दिया। दुकान नही खाली करने पर पति, पत्नी को जान से मारने की धमकी देते हुए बीस हजार रुपए भी निकाल लिया। उसने गांव के ही भजू महतो, श्यामलाल महतो, राधे महतो, विवेक महतो, उपेंद्र महतो, रानी देवी, आशा देवी, बबीता देवी को आरोपित किया है। थाना अध्यक्ष चंद्रकिशोर टुडू ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।