समस्तीपुर : शराब के गिलास संग जेई की फोटो वायरल।>> Samastipur City

 हसनपुर। सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म फेसबुक पर दुधपुरा के जेई की एक तस्वीर वायरल है। जिसमें बिजली विभाग के जेई के हाथ में शराब की गिलास दिखायी गयी है। हालांकि समस्तीपुर सिटी इस तस्वीर की सच्चाई का दावा नहीं करता है। लेकिन हसनपुर में यह तस्वीर दिनभर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रही।





इस संदर्भ में जेई सुनील बिंद ने बताया कि फेसबुक पर उनकी आपत्तिजनक तस्वीर डाल उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश है । यह तस्वीर फेंक है। इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि इस मामले की उन्हें जानकारी नही मिली है।


Previous Post Next Post