समस्तीपुर : जनता दरबार में नहीं हुआ कोई निर्णय, अगली तिथि तय।>> Samastipur City

 चकमेहसी । रामजानकी ठाकुरबाड़ी की 65 एकड़ भूमि पर बासगीत परचाधारी भूमिहीनों के कब्जा करने के प्रयास से उत्पन्न तनाव दूर करने के लिए शनिवार को आयोजित जनता दरबार में कोई फैसला नहीं हो सका। अब मामले की सुनवाई अगली तिथि तय की गयी है। चकमेहसी थाना परिसर में जनता दरबारकी अध्यक्षता प्रभारी सीओ संतोष कुमार श्रीवास्तव ने की। मौके पर एक




पक्ष से बघला महंत अजीतेश्वर दास और दूसरे पक्ष से लखींद्र राम, विजय पासवान, अजीत राम, सकिंदर राम, राजू सदा सहित सैकड़ों लोग एपस्थित थे। पहले दोनों पक्षों ने अपने अपने कागजात के साथ अधिकारियों और जनप्रतिनिधि के समक्ष अपनी-अपनी बात रखी। महंत ने कहा की उच्च न्यायालय के आदेशअनुसार अपर समाहर्ता ने पर्चा खारिज कर दिया है।


लेकिन उन्होंने प्रमाणिक साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया। वहीं महादलित परिवारों का पक्ष रखते हुए भाकपा के जिला सचिव सुरेन्द्र सिंह मुन्ना ने बताया कि भूहदबंदी के तहत सभी भूमिहीनों को परचा मिला था जिसका जमाबंदी भी हो चुका है। अधिकतर लोगों का लगान रसीद भी कट रहा है। उन्होंने कहा की पर्चाधारियों को 2021 तक का राजस्व रसीद मिला हुआ है तो फिर पर्चा रद्द होने का सवाल


ही नहीं उठता। दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद अधिकारियों और जनप्रतिनिधि मामले के निपटारे के लिए और 15 दिनों का समय लिया। इसके बाद 26 जूनको कल्याणपुर प्रखंड कार्यालय पर जनता दरबार लगाने की सहमति बनी। तब तक दोनों पक्षों सामाजिक समरसता बनाए रखने की सलाह दी गयी । सीओ ने इस दौरान भूमि से मिट्टी कटाई नही करने की हिदायत दी।

Previous Post Next Post