समस्तीपुर : एक ही घर के दो चिराग बुझे, शव आते है गांव में मचा कोहराम।>> Samastipur City

 समस्तीपुर प्रखंड के विशनपुर पंचायत निवासी मो. इम्तियाज शेख के बेटे मो. आदिल शेख (13) तथा मो. सागिल शेख (10) की दरभंगा के हनुमान नगर से शव आते ही गांव में कोहराम मच गया। विदित हो कि दोनों भाई रतनपुरा स्थित अपने ननिहाल गये हुए थे । बागमती नदी में स्नान करने के दौरान दोनों डूब गये थे ।





गोताखोरों की मदद से दोनों भाइयों का शव नदी से निकालने और पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए बुधवार को पैतृक गांव लाया गया। इधर हादसे की जानकारी मिलते ही गांव में मंगलवार से ही मातम छा गया था। दोनों बच्चों की एक साथ मौत से पूरे गांव के लोग मर्माहत थे। राजद के जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि इस दुखद घटना से गांव के बच्चों ने भी खाना नहीं खाया। दोनों भाइयों का अंतिम संस्कार विशनपुर स्थित कब्रिस्तान में किया गया। 

Previous Post Next Post