बंगरा थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की रात एक नाबालिग के घर में घुसे संदिग्ध युवक को पकड़कर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ा गया युवक वैशाली जिला के पातेपुर थाना क्षेत्र के मालपुर उर्फ दिलावरपुर गांव का निवासी बताया गया है। वह पूर्व से विवाहित है एवं उसके दो बच्चे भी हैं।
मुखिया व ग्रामीणों ने बताया कि युवक गलत नीयत से किशोरी के घर में घुसा हुआ था। किशोरी व उसकी मां ने बताया कि शादी करने की बात कहकर युवक प्रायः उसके यहां आता जाता था। ग्रामीणों ने बताया कि पकड़े गए युवक ने किशोरी के साथ अनैतिक संबंध बनाए जाने की बात भी कबूली है। दोनों को बंगरा थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि
ग्रामीणों ने एक किशोरी के साथ एक युवक को पकड़ पुलिस के हवाले किया है। महिला थाना से संबंधित मामला होने के कारण उसे समस्तीपुर महिला थाना भेज दिया गया है।