शहर में गैस पाइपलाइन बिछाने के दौरान सड़क की म आदेश के बाद भी मरम्मत नहीं की गयी। इससे सड़कों पर रोक नहीं लग पा रहा है। गौरतलब है कि रसोई गैस पाइपलाइन बिछाने के लिए मुसरीघरारी से समस्तीपुर शहर दर्जनों स्थानों पर मुख्य सड़क को तोड़ दिया गया है। पाइप इन बिछाने का काम खत्म हुए महीनों बीत भी चुके हैं, लेकिन स्थिति यह है कि जगह-जगह अभी भी मुख्य सड़क पर बना हुआ है।
जानकारी मिलने व मानसून को देखते हुए डीएम ने पाइनलाइन बिछाने वाली एजेंसी व आरसीडी विभाग को तोड़ी गई सड़कों की मरम्मत कर 6 जून तक रिपोर्ट भी मांगी थी, लेकिन एजेंसी विभाग ने डीएम के आदेश पर अमल नहीं किया। जिससे स्थिति पूर्व की तरह बरकरार है। सड़क टूटा होने से आए दिन हादसे होते रहते हैं। पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के कारण सड़क के तोड़े गए स्थान पर कीचड़ भी जमा हो गया है। जिससे सड़क खतरनाक हो गयी है। जलजमाव में टूटी सड़क का पता नहीं लगता और जलजमाव हटने के बाद कीचड़ होने के बाइक फिसलती रहती है। डीएम के आदेश पर भी मरम्मत नहीं करना एजेंसी विभाग की उदासीन रवैया को दर्शाता है।
सड़क पर ही फेंका जा रहा है कचरा
शहर की मुख्य सड़क पर सड़क टूटा होने के कारण निकलने में भलाई समझते हैं। वहीं टूटे सड़क वाले स्थान का आसपास के लोग कूड़ेदान के रूप में प्रयोग कर रहे हैं। मोहनपुर रोड में जमा होने के कारण जानवर भी आते रहते हैं। जिसके कारण कभी भी कोई हादसा हो सकता है। लेकिन नगर परिषद को भी सड़क पर बने कचड़े का ढेर नजर नहीं आता है।
Tags:
अपना समस्तीपुर