चकमेहसी । रमई टोल व चकमेहसी से बीते दिनों एक कंपनी के डिलीवरी मैन से हुए लूट मामले में पुलिस ने लूट के सामान के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों की चकमेहसी पंचायत के रमई टोल निवासी सुनील कुमार राय के पुत्र दीपक कुमार राय व चकमेहसी गांव के मो. मुस्किन के पुत्र मो. आसिफ के रूप में हुई है। एक कंपनी के डिलीवरी मैन से बीते 6 जून को
बदमाशों ने थाना क्षेत्र के लदौरा-गंगौरा मुख्य पथ के नवाबगंज गांव के समीप हथियार के बल पर सामान लूट लिया था । मुजफ्फरपुर के सकरा थाना के रसूलपुर इटहा निवासी संदीप कुमार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। थाना अध्यक्ष चंद्रकिशोर टुडू ने बताया कि गिरफ्तार दो बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। वही अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है ।