डीएम शशांक शुभंकर ने कहा कि कोरोना टीकाकरण को लेकर जिले में कई प्रकार के पहल किए जा रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा सके। वार्ड, पंचायत से लेकर प्रखंड स्तर तक टीकाकरण के लिए अवार्ड और पुरस्कार दिए जाएंगे।
वे गुरुवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जिला में समस्तीपुर, पूसा एवं विद्यापतिनगर प्रखंड में बेहतर कार्य किए जा रहे हैं। प्रखंडों में दो-दो पंचायतों का चयन किया जाएगा, जिसमें शत प्रतिशत टीकाकरण होगा। इसके लिए दस दिनों का समय सभी बीडीओ व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी दिया गया है। डीएम ने बताया कि 50 प्रतिशत टीका 10 दिनों में पूरा होने पर मुखिया को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा। 70 प्रतिशत पूरा होने पर विशेष पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं वार्ड में 70 प्रतिशत टीकाकरण पूरा होने पर वार्ड व मुखिया को विशेष पुरस्कार दिया जाएगा। इसी प्रकार नगर क्षेत्र के वार्ड में शत प्रतिशत टीकाकरण होने पर वार्ड के पार्षद व ईओ को प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिए जाएंगे। डीएम ने बताया कि हर 15 दिन पर प्रत्येक प्रखंड की मॉनिटरिंग की जाएगी, इसमें बेहतर कार्य करने पर वाले प्रभारी चकित्सा पदाधिकारी, जीविका प्रबंधक, सीडीपीओ, बीडीओ को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा व्यक्तिगत भी पुरस्कृत किया जाएगा। इसमें जीविका, सेविका एवं आशा को बेहतर कार्य के लिए प्रमाण पत्र व अवार्ड दिया जाएगा। मौके पर डीडीसी संजय कुमार, डीआईओ डॉ सतीश कुमार सिन्हा, डीटीओ राजेश कुमार, डीपीआरओ ऋषभ कुमार सहित अन्य थे ।