समस्तीपुर : बालश्रम से मुक्त 129 बच्चों के परिवार को दिया राशन।>> Samastipur City

 बचपन बचाओ आंदोलन ने सोमवार को * बाल श्रम से मुक्त बच्चों के परिवारों के बीच राशन वितरण किया। जिला बाल संरक्षण इकाई समस्तीपुर के कार्यालय परिसर में आयोजित वितरण कार्यक्रम में बालश्रम से मुक्त 129 बच्चों के परिवारों * को जिला बाल संरक्षण इकाई की सहायक निदेशक गायत्री कुमारी, बाल, संरक्षण पदाधिकारी अजय कुमार राय एवं बचपन बचाओ आंदोलन के विजय कुमार की उपस्थिति में राशन दिया गया।





मौके पर वक्ताओं ने कहा कि जिला बाल संरक्षण इकाई समस्तीपुर के साथ मिलकर बचपन बचाओ आंदोलन जिला भर में बाल श्रम से मुक्त बच्चों के परिवारों के बीच राशन वितरण कर रहा है। कोरोना महामारी के कारण जो आर्थिक एवं सामाजिक परिस्थितियां उत्पन्न हुई है इससे बाल श्रम से मुक्त बच्चों के परिवारों पर आर्थिक संकट का पहाड़ टूट पड़ा है, लॉकडाउन के समय बच्चों के परिवारों द्वारा संगठन से सहयोग की मांग की जा रही थी जिसको देखते हुए संगठन ने राशन वितरण किया है। उन्होंने कहा कि समस्तीपुर जिला में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा बाल तस्करी को रोकने के लिए कठिन परिस्थिति में रहने वाले बच्चों को चिन्हित कर सरकारी कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए वैधता. मैपिंग प्रक्रिया शुरुआत की गई है। 

Previous Post Next Post