समस्तीपुर : अवैध कब्जा करने वाले पर प्राथमिकी का आदेश।>> Samastipur City

 पटोरी अनुमंडल अस्पताल में कुछ कमरों में अवैध कर्मी का कब्जा है। इसका खुलासा सोमवार को सीएस डॉ. सत्येंद्र कुमार गुप्ता के औचक निरीक्षण में हुआ। सीएस ने इसे गंभीरता से लेकर अवैध कर्मियों का कब्जा अविलंब हटवाने का आदेश दिया।




अवैध कब्जा नहीं हटाने पर संबंधित कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को दिया गया। सीएस डॉ. गुप्ता ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अवैध कब्जा का मामला सामने आया। खाली नहीं करने पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि पटोरी व दलसिंहसराय में ऑक्सीजन प्लांट बैठाने का कार्य किया जाना है। लेकिन समुचित जगह के अभाव में काम नहीं किया जा रहा था। इसके लिए समुचित जगह चिंहित कर कार्य करने का आदेश दिया गया है। इसके बाद दलसिंहसराय में भी ऑक्सीजन प्लांट स्थल निरीक्षण के बाद अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में डीएस एवं चार ए ग्रेड नर्स ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए। इन सभी से जवाबतलब किया गया है। संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर वेतन रोकने की कारवाई की जाएगी। वहीं अस्पताल के लेखापाल एवं एनएचएम के प्रखंड लेखापाल का कैश बुक संधारित नहीं था। इसके लिए तीन दिनों में सभी लेखापाल को संधारित करने का आदेश दिया गया है।

Previous Post Next Post