समस्तीपुर में एटीएम में रुपये डालने की बजाय गबन करने के मामले का मास्टरमाइंड कोलकाता में बैठा हुआ है। वह वहीं से गबन में शामिल आरोपियों को दिशा-निर्देश देता था। मामले की गहरायी से जांच में जुटी पुलिस इस तथ्य का पता चलने के बाद मास्टरमाइंड को अपनी गिरफ्त में लेने की तैयारी में है। उक्त मास्टरमाइंड ऑडिटर के पद पर कार्यरत है।
इस संबंध में एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि एटीएम फ्रॉड मामले की अभी जांच चल ही रही है। जांच पूरी करने के साथ जालसाजी के खेल को पूरी तरह बेनकाब करने के लिए पुलिस जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि इस जालसाजी के पीछे कोलकाता में रह रहे एक ऑडिटर का हाथ होने की जानकारी मिली है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों को बैंक से पैसा लेने के बाद गबन करने का वह रास्ता बताता था। एसपी ने बताया कि पुलिस उसकी तलाश में जुट गयी है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी। एसपी ने यह भी बताया कि मामले में और अधिक पूछताछ की जरूरत है। इसके लिए गिरफ्तार तीनों आरोपियों को रिमांड पर लिया जाएगा। उन्होंने उम्मीद 'जतायी कि आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने के बाद और कई खुलासे हो सकते हैं।