हमारे टैक्स का पैसे हमारे स्वास्थ्य पर खर्च करो नारे के साथ ऐपवा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को अपने अपने घरों में धरना दिया। पार्टी के आह्वान पर राष्ट्रीय मांग दिवस के तहत शहर के विवेक-विहारमुहल्ला में ऐपवा से जुड़ी महिलाओं ने धरना दिया।
इस दौरान उन्होंने कहा GPD का 10 प्रतिशत स्वास्थ्य सेवा पर खर्च करें, सेंट्रल विस्टा के निर्माण के नाम पर पैसा लूटना बंद करने, पीएम केयर फंड का हिसाब दें, गरीबों के लिए चावल योजना में चावल के अलावे दाल, तेल, चीनी को भी शामिल करने, हरेक पंचायत में सुविधा संपन्न उप स्वास्थ्य केंद्र बनाने, सभी उपकेंद्र में चिकित्सक, दवा आदि का इंतजाम करने, महामारी से बचाव में बिरला का जबाबदेही लेकर प्रधानमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफा देने की मांग के समर्थन में जमकर नारे लगाये। धरना में नीलम देवी, प्रमिला देवी, स्तुति आदि ने भाग लिया। धरना का नेतृत्व ऐपवा की जिला अध्यक्ष बंदना सिंह कर रही थीं।