Breaking News : समस्तीपुर के 19 प्रखंडों में ठप हुआ युवाओं का टीकाकरण।>> Samastipur City

 समस्तीपुर जिले में वैक्सीन क कमी के कारण में बार-बार टीकाकरण बाधित हो रहा है। 18 से 44 आयु वर्ग के युवाओं का टीकाकरण अभियान जिले भर में एक बार फिर बाधित हो गया है।




 वैक्सीन की कमी के कारण जिले के 19 प्रखंडों में युवाओं का टीकाकरण कार्य रविवार को बंद हो गया। जबकि जिला मुख्यालय के कर्पूरी ऑडिटोरियम व पटोरी में एक सेंटर पर युवाओं को टीका लगाया गया। इसमें पटोरी में जहां मात्र 130 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया, वहीं समस्तीपुर शहर के कर्पूरी ऑडिटोरियम में 260 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य था। 



अगर डोज आवंटित नहीं किया गया तो सोमवार से जिले भर में फिर से 18 से 44 आयु वर्ग के टीकाकरण कार्य बाधित होने की संभावना है। विदित हो डोज के आभाव के कारण ही एक सप्ताह के बाद शुक्रवार को टीकाकरण शुरु किया गया,लेकिन फिर डोज का संकट हो गया।



 डीआईओ डॉ. सतीश कुमार सिंहा ने बताया कि डोज के आभाव के कारण 19 प्रखंडों में युवाओं का टीकाकरण बाधित है । डोज आवंटित होने के बाद फिर से शुरु किया जाएगा।

Previous Post Next Post