समस्तीपुर : 17 घंटे तक जाम रही सड़क विधायक की पहल पर समाप्त।>> Samastipur City

 दलसिंहसराय संस रामपुर जलालपुर तेल ठिपी के पास करंट से हुई युवक दिनेश कुमार चौधरी की मौत के बाद मुआवजे और वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग को लेकर 17 घंटे तक सड़क जाम रहा, लेकिन वरीय अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे। बाद में विभूतिपुर के विधायक अय कुमार एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को पहल पर जाम समाप्त हुआ। 




बता दें कि शनिवार को शाम 4 बजे हुई घटना की सूचना के घंटों बाद स्थानीय पुलिस पहुंची थी। इससे आक्रोशित लोगों ने वरीय अधिकारियों को बुलाने और चार लाख रुपये मुआवजा देने लेकर सड़क जाम कर दिया। पुलिस द्वारा जाम समाप्त कराने का प्रयास किया गया परंतु जाम नहीं समाप्त हुआ। इस दौरान आफ्रोशित लोगों ने पुलिस के दर से आने का आरोप लगाकर खदेड़ कर भगा दिया। इसके बाद से पूरी रात सड़क जाम रहा, लेकिन स्थानीय प्रशासन के एक भी वरीय अधिकारी ने जाम समाप्त कराने की पहल तक नहीं की। रविवार की सुबह विभूतिपुर विधायक अजय मृतक ने के घर और जामस्थल पर पहुंचकर प्रशासन से बात की। स्वजनों को तत्काल बीस हजार अनुग्रह राशि दिलाई। वहीं बिजली विभाग के एसडीओ मनमोहन पांडेय की मौजूदगी में बिजली विभाग से चार लाख रुपये मुआवजा देने का आश्वासन दिलाने बाद जाम समाप्त कराया। इस दौरान विधायक स्थानीय प्रशासन पर जमकर बरसे उन्होंने कहा कि घटना दुःख है। मौत की पर बिजली विभाग सूचना पर के अफसर को तुरंत आना चाहिए लेकिन वहां के अधिकारी लापरवाह इधर, डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय कहा कि सड़क जाम करने वाले लोगों को चिन्हित कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Previous Post Next Post