समस्तीपुर : सफाई कर्मियों ने फिर दिया आंदोलन का अल्टीमेटम।>> Samastipur City

 समस्तीपुर नगर निगम के सफाई कर्मियों ने फिर आंदोलन का अल्टीमेटम दिया है। बुधवार को सफाई कर्मियों की विशेष बैठक राजकुमार राम की अध्यक्षता में हुई। इसमें कहा गया कि अभी तक सफाई कर्मियों की मांगों की पूर्ति नहीं कर नगर निगम प्रशासन ने वादाखिलाफी की है। अब आंदोलन के सिवाय उनके पास कोई विकल्प नहीं रह गया है। इस बार उनका आंदोलन बेमियादी होगा। जिसकी सारी जवाबदेही नगर निगम प्रशासन की होगी।




नगर निकाय संघ के अध्यक्ष राजकुमार राम ने बैठक में एलान किया कि एक सप्ताह के अंदर प्रशासन कर्मियों की मांगे पूरी नहीं करता तो कर्मियों का सफाई कार्य ठप अंदोलन फिर शुरू हो जाएगा। बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि कर्मियों केसंघ के साथ प्रशासन बार बार मांगों पर समझौता कर हड़ताल खत्म करा लेता है उसके बाद प्रशासन अपने वादे भूल जाते हैं।


समस्तीपुर नगर निगम के सफाई कर्मचारी लंबित वेतन समेत अपनी मांग की पूर्ति के लिए बार बार आंदोलन करने को विवश है। आदोंलन के बाद वार्ता में उनकी मांग पूरा करने का आश्वासन तो हर बार दिया जाता है, लेकिन उसे पूरा करने में नगर निगम के अधिकारी समर्थ नहीं हो पाते हैं जिससे दिया गया आश्वासन अब तक पूरा नहीं हो रहा है।

Previous Post Next Post