खानपुर थाना क्षेत्र के शोभन पंचायत स्थित वार्ड संख्या एक में झोपड़ी गिरने से एक किशोर की मौत हो गई। मृत किशोर की पहचान अमरजीत पासवान के दो वर्षीय पुत्र अभिजीत कुमार के रूप में हुई है।
ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार को बारिश छुटने के बाद अभिजीत घर के बगल से नल पर पानी भरने जा रहा था। उसी दौरान अचानक उसकी झोपड़ी गिर गयी। झोपड़ी गिरने की आवाज सुन पड़ोस के लोग जुटे और उसके अंदर से अभिजीत को बाहर निकाला। लेकिन तक तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस घटना से पूरे टोला में मातम पसर गया। वहीं अभिजीत की मां रेखा देवी, भाई मोनू कुमार, व बहन अनू कुमारी, कारो रो कर बुरा हाल हो गया।
लोजपा नेता अरविंद पासवान ने बताया कि घटना की सूचना प्रखंड के अधिकारियों को दी गई, मगर किसी ने भी पीड़ित परिवार की सुध नहीं ली। और न ही कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत पंचायत के जनप्रतिनिधि ने दाह संस्कार के लिए पीड़ित परिवार को कोई राशि ही उपलब्ध कराई। अभिजीत का दाह संस्कार बूढी गंडक नदी के पीरकपुर घाट पर किया गया। इधर भाजपा नेता डॉ मनीष कुमार झा, सामाजिक कार्यकर्ता रामचरण झा आदि ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की प्रशासन से मांग की है।