समस्तीपुर : साइकिल सवार को बाइक ने मारी टोकर, हुई मौत।>> Samastipur City

 कल्याणपुर। समस्तीपुर दरभंगा मुख्य रोड में बरहेता गांव स्थित बैजलपुर सब्जी मंडी के समीप शुक्रवार शाम बाइक और साइकिल की आमने-सामने की टक्कर में साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। इस हादसे में बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये। उन्हें इलाज के लिए पीएचसी से सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर किया गया। कल्याणपुर थाना अध्यक्ष परमानंदलाल कर्ण ने बताया कि मृतक की पहचान भट्टी चौक निवासी शंकर




राम के 25 वर्षीय पुत्र सुभाष राम के रूप में हुई है। वही जख्मी युवकों की पहचान बरहेता गांव के शंकर महतो के 30 वर्षीय पुत्र मनटुन महतो एवं रामकिशोर महतो के पुत्र सुबोध महतो के रूप में हुई है। लोगों ने बताया कि साइकिल सवार युवक सुभाष बरहेता से आम खरीद अपने घर लौट रहा था। तभी बाइक ने चपेट में ले किया। आक्रोशित लोगों ने दरभंगा मुख्य रोड जाम कर दिया। जाम में समस्तीपुर लौट रहे डीएम की गाड़ी भी फंस गई। आश्वासन पर जाम हटा।

Previous Post Next Post