समस्तीपुर : पूर्व सांसद के भाई की हत्या की जांच एसआईटी को।>> Samastipur City

 पूर्व सांसद व जदयू जिला अध्यक्ष के भाई सीएसपी संचालक सुनील कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने एसआइटी का गठन किया है।





सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार के नेतृत्व में सदर अंचल निरीक्षक विक्रम आचार्य, मुसरीघरारी थानध्यक्ष संजय सिंह, सरायरंजन थानाध्यक्ष राजा, बंगरा थानाध्यक्ष संदीप कुमार और डीआईयू के संदीप पाल को शामिल किया गया हैं। टीम को हर दिन के 8 रिपोर्ट एसपी को देना है। बुधवार को सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार के नेतृत्व में एसआटी ने मुसरीघरारी, बंगरा थानाक्षेत्र के कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी की। लेकिन हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिला है। हालांकि पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस जल्द ही संदिग्ध अपराधियों को दबोचने में सफल होगी। विदित हो कि सरायरंजन थाना क्षेत्र के


झखड़ा गांव में 7 जून को सीएसपी संचालक व पूर्व सांसद अश्वमेध देवी के भाई की अपराधियों ने उस समय गोली मार हत्या कर दी थी जब वे बैंक से रुपये लेकर सीएसपी जा रहे थे। 

Previous Post Next Post