हलई ओपी क्षेत्र के मरिचा पंचायत के कुमैया गांव से चाइल्डलाइन के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली से भगा कर लायी गयी एक नाबालिग लड़की को बरामद किया है। सत्रह वर्षीय नाबालिग का धर्म परिवर्तन भी करा दिया गया था।
समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र की उक्त लड़की अपने परिवार के साथ कई वर्षों से दिल्ली में रह रही थी। वहीं पड़ोसी के रूप में हलई ओपी क्षेत्र के कुमैया का मोहम्मद नवाब भी रह रहा था। प्रेम प्रसंग के बाद युवक ने उसे दिल्ली से भगाकर कुमैया ले आया। इस दौरान लड़की का धर्मपरिवर्तन भी करा दिया गया था । चाइल्डलाइन के कार्यकर्ताओं ने इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस की सहायता से उसे बरामद कर चाइल्डलाइन केंद्र समस्तीपुर ले गये।
नाबालिग लड़की के परिजनों को उसकी बरामदगी की जानकारी देने का प्रयास शुरू कर दिया गया है। इधर, प्रेमी युवक फरार बताया गया है।