समस्तीपुर : दिल्ली से बहलाकर लायी गई लड़की को किया बरामद।>> Samastipur City

 हलई ओपी क्षेत्र के मरिचा पंचायत के कुमैया गांव से चाइल्डलाइन के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली से भगा कर लायी गयी एक नाबालिग लड़की को बरामद किया है। सत्रह वर्षीय नाबालिग का धर्म परिवर्तन भी करा दिया गया था।






समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र की उक्त लड़की अपने परिवार के साथ कई वर्षों से दिल्ली में रह रही थी। वहीं पड़ोसी के रूप में हलई ओपी क्षेत्र के कुमैया का मोहम्मद नवाब भी रह रहा था। प्रेम प्रसंग के बाद युवक ने उसे दिल्ली से भगाकर कुमैया ले आया। इस दौरान लड़की का धर्मपरिवर्तन भी करा दिया गया था । चाइल्डलाइन के कार्यकर्ताओं ने इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस की सहायता से उसे बरामद कर चाइल्डलाइन केंद्र समस्तीपुर ले गये।


नाबालिग लड़की के परिजनों को उसकी बरामदगी की जानकारी देने का प्रयास शुरू कर दिया गया है। इधर, प्रेमी युवक फरार बताया गया है।

Previous Post Next Post